खिलाड़ी का बेटा खिलाड़ी ही बने ऐसा जरूरी नहीं है. लेकिन हम यहां जिस धुरंधर बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, उसके केस में ऐसा है. उसके पिता इंटरनेशनल एथलीट रहे हैं. भारत (India) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब जब पिता इंटरनेशनल खिलाड़ी हो तो बेटा भला खेल नें अगाड़ी कैसे ना निकले? सो बेटा भी निकल गया. बस उसने अपने पिता की तरह एथलेटिक्स की नहीं बल्कि क्रिकेट की राह चुनी. वो बल्लेबाज बना और फिलहाल आईपीएल 2022 (IPL 2022) की पिच पर अपनी छाप छोड़ने में लगा है. हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले 20 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की.
बाएं हाथ के साई ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था. और अब उसी टीम के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली बड़ी पारी भी IPL में खेली है. और, ऐसे वक्त में खेली जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हुई.
एक छोर पर डटे साई, दूसरे छोर से विकेट ढेर
मुंबई के डीवाई पाटिल की क्रीज पर साई सुदर्शन के कदम तब पड़े थे जब गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा था. लेकिन उन्होंने आकर अभी एक छोर संभाला ही था कि तब तक दूसरे छोर से साहा और कप्तान हार्दिक पंड्या के भी विकेट गिर गए. टीम संकट में घिर गई. 20 साल के साई इस दबाव को झेलने के लिए बहुत छोटे थे. लेकिन उन्होंने एक मैच्योर इनिंग खेल टीम को संकट से उबारा.
6 गेंदों पर 26 रन मारते हुए अर्धशतक!
इस बीच दूसरे छोर पर तो बाकी बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा लेकिन एक छोर आखिर तक साई सुदर्शन ने सलामत रखा. उन्होंने 50 गेंदों पर 65 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस इनिंग में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यानी अपने अर्धशतक में 26 रन सिर्फ उन्होंने 6 गेंदों पर बटोरे. इस दौरान उन्होंने 5वें विकेट के लिए राहुल तेवतिया के साथ 45 रन जोड़े, जो कि गुजरात की इनिंग की सबसे बड़ी साझेदारी रही.
FIFTY!
A gritty half-century by Sai Sudharsan. His maiden in #TATAIPL
Live – https://t.co/LcfJL3mlUQ #GTvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/BTqYsQffnH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
A first #TATAIPL 5⃣0⃣ for Sudharsan! #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/kj8TYizYwP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022
साई सुदर्शन की खेली 65 रन की नाबाद पारी का ही नतीजा रहा कि गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
Picture abhi baaki hai, #TitansFAM!
Let’s go, boys! #SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvPBKS pic.twitter.com/biIUwoYUYc
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022