City Headlines

Home Uncategorized खरगोन व सेंधवा में बुलडोजर कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पीड़ित, लगाई मुआवजे की गुहार

खरगोन व सेंधवा में बुलडोजर कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पीड़ित, लगाई मुआवजे की गुहार

by City Headline

मध्य प्रदेश के खरगोन और सेंधवा में हुई बुलडोजर कार्यवाही की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। खुद को प्रशासन की मनमानी से पीड़ित बताने वाली रज़िया, हिदायतुल्ला, मुस्तकीन समेत 6 लोगों ने SIT का गठन कर मामले की जांच की मांग की है।

याचिका में मांग की गई है कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो। साथ ही, अपने मकान या दुकान गंवाने वालों को मुआवजा देने और आगे ऐसी कार्यवाही पर रोक की भी मांग याचिकाकर्ताओं ने की है।

वकील अदील अहमद और एहतेशाम हाशमी के ज़रिए दाखिल याचिका में कहा गया है कि 10 अप्रैल को खरगोन के तालाब चौक के नज़दीक जामा मस्जिद रामनवमी की शोभायात्रा निकालते समय भड़काऊ गाने बजाए गए और नारेबाजी हुई थी।

Leave a Comment