City Headlines

Home Uncategorized खरगोन की इंटरनेट सेंसेंशन मोनालिसा का प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने का बिजनेस रहा असफल

खरगोन की इंटरनेट सेंसेंशन मोनालिसा का प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने का बिजनेस रहा असफल

by Suyash Shukla

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की इंटरनेट सेंसेंशन मोनालिसा ने प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने के अपने प्रयास को एकदम बेकार बताया। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में मोनालिसा ने कहा कि 35000 रुपए उधार लेकर घर लौटना पड़ा।

मोनालिसा 23 जनवरी को प्रयागराज से महेश्वर वापस लौटी थीं और तब से मीडिया कर्मियों से लुका छुपी खेल रही थीं। जब उनसे पूछा गया कि प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने का बिजनेस कैसा रहा, तो उसने निराशा जताई और कहा कि यह बिल्कुल बेकार था।

उसने यह भी बताया कि मीडिया और यात्रीगण की परेशानियों के कारण वह वापस लौट आई। अपनी तबीयत खराब होने के चलते उसे इलाज भी करवाना पड़ा, लेकिन अब वह ठीक हैं। फिल्मों में काम करने के बारे में मोनालिसा ने कहा कि अगर मम्मी-पापा परमिशन देंगे, तो वह काम कर सकती हैं।

मोनालिसा के पिता, जयसिंह भोसले ने बताया कि प्रयागराज में भी उन्हें प्यार मिला, लेकिन साथ ही वहां कुछ परेशानियां भी थीं, जिसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।