City Headlines

Home Uncategorized क्या करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं में है कनेक्शन? जांच के लिए बनी 6 सदस्यीय SIT, एक महीने में आएगी रिपोर्ट

क्या करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं में है कनेक्शन? जांच के लिए बनी 6 सदस्यीय SIT, एक महीने में आएगी रिपोर्ट

by

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने शुक्रवार रात एक आदेश जारी कर अप्रैल-मई में करौली (Karauli Violence), भीलवाड़ा और जोधपुर शहरों में हुई कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) बीजू जॉर्ज नोसेफ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. आदेश के मुताबिक, अप्रैल और मई महीने में करौली, भीलवाड़ा (Bhilwara Violence) और जोधपुर शहरों में हुई इन घटनाओं का आपस में संबंध है या नहीं, इनके पीछे कोई बड़ा साजिश है या नहीं आदि समेत तमाम अन्य पहलुओं की जांच एसआईटी (SIT) करेगी.

एक सरकारी बयान के अनुसार, जांच दल में पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसओजी) गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, करौली) किशोर बुटोलिया, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय चक्रवर्ती सिंह एवं सर्किल अधिकारी (सीओ) सदर भीलवाड़ा रामचंद्र शामिल किए गए हैं. विशेष जांच दल अपनी रिपोर्ट एक महीने में प्रस्तुत करेगा.

जोधपुर हिंसा के बाद बढ़ा कर्फ्यू का समय

वहीं राजस्थान में जोधपुर हिंसा के बाद शहर में 8 मई तक रात 12 बजे तक कर्फ्यू की अवधी बढ़ाई गई है. सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. सात मई यानी शनिवार को कर्फ्यू में चार घंटे की छूट मिलेगी. यह छूट सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी. इस दौरान लोग बाहर निकल सकेंगे और खरीदारी कर सकेंगे. वहीं शुक्रवार को कर्फ्यू के चौथे दिन शहर में दो घंटे की ढील दी गई. शहर के 10 थाना क्षेत्रों में आज 2 घंटे की ढील दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और जरूरत की चीजों की खरीदारी की.

191 लोगों के खिलाफ एफआईआर

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से 191 को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 और 20 लोगों को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. उपद्रव के सिलसिले में पुलिस ने चार प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. आम लोगों ने 15 प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. लाठर ने गुरुवार को कहा था कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सद्भावना का प्रयास जारी है. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की है. शहर में सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था. इसके बाद शांति कायम करने के लिए पुलिस ने कर्फयू लगा दिया है.

Leave a Comment