City Headlines

Home Uncategorized क्या एलन मस्क ने 5 साल पहले ट्विटर खरीदने का मन बना लिया था? अब 85 दिन में कर दिया खेल

क्या एलन मस्क ने 5 साल पहले ट्विटर खरीदने का मन बना लिया था? अब 85 दिन में कर दिया खेल

by

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter Deal) को खरीदने की डील पूरी कर ली है और अब जल्द ही ट्विटर पर एलन मस्क (Elon Musk) का मालिकाना हक होगा. ट्विटर और एलन मस्क की इस डील के बाद अब एलन मस्क काफी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर एलन मस्क के पुराने ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक बार ट्विटर की रेट के बारे में पूछा था. अब लोगों का कहना है कि एलन मस्क ने करीब 5 साल पहले ही ट्विटर खरीदने का मन बना लिया था और अब इसे खरीद लिया है.

इसके अलावा भी एलन मस्क और ट्विटर के बीच हुए इस सौदे को लेकर भी कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि एलन मस्क ने कब इसे खरीदने का मन बनाया था और किस तरह से यह डील फाइनल हुई है. तो जानते हैं एलन मस्क और ट्विटर के बीच की कहानी…

चर्चा में है पांच साल पुराना ट्वीट

दरअसल, एलन मस्क ने पांच साल पहले एक ट्वीट किया था, जिसे अब शेयर किया जा रहा है. बता दें कि मस्क ने 21 दिसंबर, 2017 को एक ट्वीट किया था, आई लव ट्विटर. जिस पर बिजनेस इनसाइडर के एडिटर डेव स्मिथ ने जवाब देते हुए लिखा था, फिर तो आपको इसे खरीद लेना चाहिए. तब एलन मस्क ने इसका जवाब देते हुए इसकी कीमत पूछी थी कि ट्विटर कितने का है. इसके बाद अब 5 साल बाद ये डील फाइनल हो गई है. एलन मस्क और डेव स्मिथ के बीच हुई यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब डेव स्मिथ ने एक बार फिर ये ट्वीट शेयर किया है.

How much is it?

— Elon Musk (@elonmusk) December 21, 2017

कैसे फाइनल हुई ये डील?

एलन मस्क के पुराने ट्वीट को लेकर अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने पांच साल पहले ही ट्विटर को खरीदने का मन बना लिया था. मगर ऑफिशियल रूप से कुछ महीने पहले ही इस डील की शुरुआत की गई है. जी हां, एलन मस्क ने कुछ महीने पहले ही ट्विटर खरीदने को लेकर एक कदम बढ़ाया और करीब 85 दिन बाद ये डील फाइनल भी हो गई है. ऐसे में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का खेल सिर्फ 85 दिन में ही किया है. देखते हैं इस डील में कब, क्या हुआ…

31 जनवरी 2022- एलन मस्क ने अपना स्टेक बनाने की शुरुआत की.

24 मार्च 2022- 24 मार्च से ट्विटर को लेकर ट्विटर पर ही ओपन डिबेट शुरू कर दी. मस्क ने एक ट्विटर पर एक पोल किया था, जिसमें पूछा था कि क्या ट्विटर का एल्गोरिद्म ओपन सोर्स होना चाहिए? उनके इस सवाल के जवाब में करीब 11 लाख वोट पड़े.

4 अप्रैल 2022- मस्क की हिस्सेदारी बात सार्वजनिक हो जाती है. उन्हें ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

5 अप्रैल 2022- मस्क एक्टिव इनवेस्टर बन गए. उन्होंने ट्विटर पर एक ओर पोल करवाया गया, जिसमें एडिट बटन को लेकर सवाल पूछा था.

9 अप्रैल 2022- इसके बाद बोर्ड ने सीट रिजेक्ट कर दी.

14 अप्रैल 2022- फिर एलन मस्क ने पूरी कंपनी को खरीदने का ऑफर दिया.

15 अप्रैल 2022- ट्विटर ने इस डील को रोकने के लिए शेयरहोल्डर राइट्स प्लान का सहारा लिया.

21 अप्रैल 2022- मस्क ने डील को 46.5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाया.

24 अप्रैल 2022- बोर्ड ने एलन मस्क से साथ चर्चा की.

Leave a Comment