City Headlines

Home education कोविड प्रोटोकॉल के बीच शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

कोविड प्रोटोकॉल के बीच शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

by City Headline

बाराबंकी

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा में कोविड के नियमों का पालन हो रहा है, वहीं सख्ती भी अधिक है। सीसी कैमरे के बीच निगरानी की जा रही है। परीक्षा को लेकर विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण जेपी सिंह व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बीके द्विवेदी ने बाराबंकी के मदरसा ईरम, बेगमगंज में मदरसा बोर्ड की परीक्षा का निरीक्षण किया। सख्ती होने से परीक्षार्थियों संख्या कम है।

परीक्षाएं 23 मई तक आयोजित होंगी। परीक्षा में सीनियर सेंकडरी, कामिल, फाजिल सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के 3208 परीक्षार्थी शामिल होने थे। प्रथम पाली में 10 प्रतिशत बच्चे परीक्षाएं देने नहीं आएं। परीक्षा दो पालियों में हो रही हैं, प्रथम पाली सुबह आठ बजे से 11 और दूसरी परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी। सेक्टर में शामिल जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास अमरनाथ यती और सचल दल में जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह मदरसा जमीअतुल फलाह बड़नपुर, अल जमीअतुल इस्लामिया दरियाबाद, इस्लामिया स्कूल मेलारायगंज की निगरानी कर रहे हैं।

दूसरी टीम के सेक्टर में जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज और सचल में चार अधिकारी निरीक्षण किया। यह टीमें परीक्षा केंद्र मदरसा दारूल उलूम आरफिया जैदपुर, निस्वां नूरूल उलूम जैदपुर, बहरूल उलूम सिद्धौर की परीक्षाएं कराई। तीसरी टीम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बीके द्विवेदी, सचल में चार अधिकारी और निरीक्षक हशमतुल उलूम रामपुर कटरा, रज्जकिया नूरूल सूरतगंज, कैफीउल उलूम मीरपुर, सादिका लिलबनात कुर्सी की परीक्षाएं कराने में लगे हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने बताया कि वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर विशेष सचिव जेपी सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। हर जगह सब कुछ ठीक पाया गया है। परीक्षाएं 11 केंद्रों चल रही हैं। नकल मिलने की प्रथम पाली में कोई सूचना नहीं है। परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।

Leave a Comment