City Headlines

Home Uncategorized कोविड के टीके की जगह लगा एंटी रेबीज इंजेक्शन, युवक ने दर्ज कराई शिकायत

कोविड के टीके की जगह लगा एंटी रेबीज इंजेक्शन, युवक ने दर्ज कराई शिकायत

by City Headline

लखीमपुर

फूलबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक स्वास्थय कर्मी ने युवक को एंटी रैबीज (कुत्ता काटने)का टीका लगा दिया। बता दें कि युवक कोविड 19 का टीका लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था। पीड़ित युवक ने मामले की शिक़ायत उच्चाधिकारियों से की है।

हालांकि सीएचसी अधीक्षक का कहना है टीका लगने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलबेहड़ का है। जहां श्रीनगर निवासी शिवम जायसवाल कोविड-19 की दूसरी डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र गया था। जहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने कोविड-19 के टीके की जगह पर एंटी रेबीज टीका(कुत्ते का टीका) लगा दिया।

इसी के साथ ही बताया जा रहा है जहां एंटी रेबीज का टीका लग रहा था, वहीं लाइन में युवक भी खड़ा हो गया। टीका लगा रहे कर्मचारी ने उसे भी टीका लगा दिया। मामले की जानकारी होने पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि रैबीज का टीका लग गया है। लेकिन इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

Leave a Comment