City Headlines

Home Crime कोटेदार के बेटे की हुई हत्या, वजनदार चीज से किया गया चेहरे पर वार

कोटेदार के बेटे की हुई हत्या, वजनदार चीज से किया गया चेहरे पर वार

by City Headline

उन्नाव

घर से हाथ में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने निकले कोटेदार के 26 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारों ने उसके चेहरे को वजनी वस्तु से कूच दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बारासगवर क्षेत्र के गांव लालमन खेड़ा निवासी रामनरेश कोटेदार हैं।

बता दें कि उनका 26 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र उर्फ रिंकू रविवार देर रात घर से हाथ में लगी चोट में पट्टी कराने की बात कहकर निकला था। देर रात तक वापस न आने पर स्वजन ने उसकी खोज शुरू की। काफी खोजने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उन्हें घर से करीब एक किलोमीटर दूर लालमन खेड़ा-देवराहन मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली।

वह लोग जब वहां पहुंचे तो वह शव पुष्पेंद्र का ही था। उसकी किसी वजनदार चीज से वारकर हत्या करने के बाद चेहरा कूचा गया था। यह देख स्वजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की। पुष्पेंद्र की मौत से पत्नी प्रिया व मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा। स्वजन के अनुसार पुष्पेंद्र कि दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक डेढ़ माह का बेटा है।

Leave a Comment