City Headlines

Home Uncategorized कैमरे से परेशान होकर क्यूट से बच्चे ने बता दी सोशल मीडिया की कड़वी सच्चाई, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये Mature Kid है’

कैमरे से परेशान होकर क्यूट से बच्चे ने बता दी सोशल मीडिया की कड़वी सच्चाई, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये Mature Kid है’

by

आजकल जमाना सोशल मीडिया का है और हर कोई वहां वायरल होना चाहता है, जिस कारण हर कोई बस कैमरे के संपर्क में रहना चाहता है कि किसी तरीके से बस उनकी एक वीडियो वायरल हो जाए. इसका असर तो मम्मी-पापा पर भी देखने को मिल रहा है. वो भी चाहते हैं कि उनका बच्चा इंटरनेट सेंसशन बने. इसके लिए वे अपने बच्चों की मजेदार वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन वो ये नहीं समझते कि उनका बच्चा खुद यह वीडियो बनवाना चाहता है कि नहीं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बालक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अगर आपने नहीं देखा ना तो कसम से सोशल मीडिया की दुनिया में आपका रहना बेकार है.

वीडियो में एक बच्चा अपनी व्यथा बताते हुए नजर आ रहा है, क्योंकि वह परेशान है अपने घरवालों के व्यवहार से. उसके घरवाले बात-बात पर उसकी वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं, जिससे वह पूरी तरीके से परेशान हो जाता है और फिर जब उसके आगे कैमरा आता है तो वह अपनी सच्चाई दुनिया को बता देता है.

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Molik Jain (@molikjainhere)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा कार में मजे से बैठकर गन्ने का जूस पी रहा होता है, तभी उसके पापा आते हैं और बोलते हैं हैलो मौलिक. इसके बाद तो वो शुरू हो जाता है. यार क्या है आपको? मतलब मैं कुछ खाता हूं, पीता हूं, हर जगह आप कैमरा लेके घुस जाते हो.. हर चीज में.. मतलब कुछ करने ही नहीं देते..मेरी सारी जिंदगी तो बस इस कैमरे में घुसकर रह गई है. इतने छोटे से बच्चे के मुंह से सच्चाई सुनने के बाद उसके पापा भी हैरान रह जाते हैं.

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @molikjainhere नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘बच्चे ने तो गन्ने का जूस पीकर सच्चाई बोल दी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्यूट से बच्चे की कड़वी सच्चाई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस क्लिप को देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Leave a Comment