City Headlines

Home Accident कूलर में पानी भरने के दौरान करंट लगने से रेलवेकर्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कूलर में पानी भरने के दौरान करंट लगने से रेलवेकर्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by Nikhil

कानपुर में फजलगंज स्थित रेलवे कालोनी निवासी प्रहलाद के इकलौते बेटे अनुराग सिंह (30) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वे रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे ड्यूटी थी। करीब डेढ़ बजे कूलर में पानी भर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। उसे जमीन पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फजलगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजनों का आरोप है कि कालोनी में एमसीबी नहीं थी। वायरिंग भी बेकार है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।