गोंडा
मंगलवार की देर शाम दुकान बंद करके घर जा रहे किराना व्यापारी पर रास्ते में चाकुओं से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। मृतक के स्वजन ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
कर्नलगंज कोतवाली के बटौरा बख्तावर सिंह गांव निवासी लवकुश सिंह गोंडा लखनऊ मार्ग पर पृथ्वीपाल सिंह इंटर कालेज के पास किराना की दुकान करता है। मंगलवार की शाम को साढ़े आठ बजे के करीब वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। तभी रास्ते में दो लोगों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू से उस पर कई वार किए गए। उसकी चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपित भाग निकले।
घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अभय सिंह ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शिवराज पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी ने कहा कि मौके पर पुलिस बल लगाया गया है। घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है।