City Headlines

Home Uncategorized कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, 14 लाख का सामान हुआ जल कर खाक

कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, 14 लाख का सामान हुआ जल कर खाक

by City Headline

बाराबंकी

पुराने नेबलेट तिराहा के पास सोमवार की सुबह कास्मेटिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें दुकान का अधिकांश सामान जल गया। दो दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। कोतवाली नगर के नेबलेट तिराहा के निकट विपुल अवस्थी की कास्मेटिक की श्री नाम से एजेंसी है। बता दें कि दुकान मालिक के मुताबिक करीब 14 लाख का सामान जला है।

सोमवार की सुबह अचानक तेज धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर दुकान मालिक भी पहुंचे। मौके पर पहुंचे दो दमकल वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए दुकान का शटर भी तोड़ना पड़ा। दमकल वाहन पहुंचने से पहले आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे।

हांलाकि आग कैसे लगी इसका कारण नहीं पता चल सका है। दुकानों में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले लाजपतनगर में नवंबर 2021 में एक कार एसेसरीज की दुकान में भी आग लग गई थी, जिसमें दूसरे तल पर रखा सामान जल गया है। इससे पहले धनोखर के पास एक जूते के गोदाम में आग लगी थी। गोदाम गली में स्थित होने के कारण दमकल को पहुंचने में दिक्कत हुई थी, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और सारा सामान जल गया है।

अग्निकांड की बढ़ती घटनाओं के बावजूद दुकानदार अग्निशमन यंत्र लगवाने को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर आग के विकराल रूप लेने का करण दुकान में अग्निशमन यंत्र का न लगे होना रहा। हालांकि, इन तीनों दुकानों के मालिक अग्निशमन यंत्र होने की बात कहते हैं। अग्निशमन यंत्रों को लेकर विभागीय सक्रियता सिर्फ अग्निशमन जागरूकता सप्ताह तक सीमित रहती है। इसके बाद विभाग की ओर से न तो दुकानदारों के लिए कोई कार्यशाला की आयोजित की जाती है और न ही अग्निशमन यंत्रों की पड़ताल ही की जाती है।

Leave a Comment