यूपी के उन्नाव के गंगा घाट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहाने आए सात बच्चे नदी में डूब गए (7 Children Drowned in Unnao). इसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और तीन को सकुशल बचा लिया गया. यह बच्चे कानपुर (Kanpur) से गंगा नहाने आए थे. इस दौरान एक दोस्त का गंगा में डूबने लगा तो उसको बचाने की कोशिश में बाकी छह बच्चे भी धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए. गोताखोरों ने जब देखा तब तक देर हो चुकी थी. आनन फानन में रेस्क्यू शुरू हुआ और 3 बच्चो को तो बचा लिया लेकिन चार की गंगा (Ganga River) में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया.
एक को बचाने में सब डूबे
कानपुर श्यामनगर निवासी अर्सलान अंसारी (17) पुत्र अजीमुल्ला अपने साथी आकिद (16) पुत्र मोहम्मद अकील, आयास (16), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) के साथ शुक्रवार दोपहर पुराने यातायात पुल के नीचे गंगा नहाने आये थे. इस दौरान नहाते समय अर्सलान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. अर्सलान को डूबता देख उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया. जिससे सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.
शोर मचाने पर गोताखोरों किया रेस्क्यू
एक साथ सात बच्चों के डूबने पर गंगा में नहा रहे लोगों ने शोर मचाया. जिस पर वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई. जिसके बाद नाव लेकर गंगा में घूम रहे गोताखोर भी वहां पहुंच गये और किशोरों की खोजबीन करने लगे. वहीं सात बच्चों के डूबने की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किशोरों के परिजनों को जानकारी दी.
मरने वालों में दो सगे भाई
इस दौरान गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर जैद, शाहिद और हमजा को किसी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं अर्सलान, आकिद, अयास और रेहान गहरे पानी में चले गये. जिससे उन्हें ढूंढने के लिये गोताखोरों ने काफी मशक्कत की. शाम करीब सवा पांच बजे गोताखोरों ने अर्सलान और आकिद का शव गंगा से बाहर निकाला. दोनों के शव देख उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं आयास और रेहान के शव को भी गोताखोरों ने ढूंढ़ कर बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मरने वालों में अयास और आकिब दोनों सगे भाई हैं. इनके पिता का नाम मोहम्मद अकील है.