City Headlines

Home Uncategorized कानपुर में दो अलग-अलग जगहों पर बारातियों से भरी दो बसों का एक्सीडेंट, चालक की मौत 28 लोग घायल

कानपुर में दो अलग-अलग जगहों पर बारातियों से भरी दो बसों का एक्सीडेंट, चालक की मौत 28 लोग घायल

by

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में दो अलग अलग घटनाओं में 28 बाराती घायल हो गए. यहां बारातियों से भरी दो बसें अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और इसमें एक बस के चालक की मौत हो गई, जबकि दोनों बसों के 28 लोग घायल हो गए. बसों की दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Kanpur Police) मौके पर पहुंची थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक पहली दुर्घटना जीटी रोड पर अरौल चौकी क्षेत्र के सरैयां दस्तम गांव के पास हुई. जहां उत्तर प्रदेश रोडवेज बस की टक्कर (Bus Accident in Kanpur) में बारातियों को ले जारी बस के चालक की मौत हो गई और इमसें 18 लोग घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना चौबेपुर-शिवली मार्ग पर हुई. जहां चालक के झपकी लेने के कारम बस पलट गई और इसमें करीब दस बाराती घायल हो गए. कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के जयसिंहपुर, सिकंदरपुर निवासी मोहित कुमार ने बताया कि रिश्तेदार राहुल राठौर का विवाह समारोह कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के कंठीपुर गांव में था. वे सुबह करीब चार बजे बस से घर लौट रहे थे और जीटी रोड पर सरैयां दस्तम गांव में मोड़ के पास उनकी बस सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई. जिसमें चालक की मौत हो गयी. घटना का जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने 18 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा. जबकि स्टेयरिंग में फंसे निजी बस चालक कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी सुरेश सविता को काफी मशक्कत के बाद निकालकर सीएचसी भेजा गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना में बारातियों से भरी बस पलटी

जबकि दूसरी घटना में 10 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चौबेपुर के निगोहा गांव निवासी जीतू कमल की बारात मंगलवार को कानपुर देहात के जलियापुर गयी थी और यहां से सुबह बारात लौट रही थी और दिलीप नगर मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में निगोहा निवासी प्रकाश व रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रवि, बबलू, सरजू, धर्मराज, धर्मदास, नवाबगंज निवासी निगोहा, कानपुर के नीरज व हलियापुर रूरा कानपुर देहात के रामकृष्ण भी घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया.

डीएम पहुंची अस्पताल

दो विभिन्न घटनाओं में एक की मौत और 28 लोगों के घायल होने की खबर मिलने के बाद डीएम नेहा शर्मा एलएलआर अस्पताल पहुंची और वहां उन्होंने घायलों का हाल जाना. एलएलआर अस्पताल के प्रधान अधीक्षक प्रो आरके मौर्य ने बताया कि चौबेपुर हादसे के तीन और अरौल में दुर्घटना के नौ मरीज भर्ती हैं, जिनमें से तीन सिर में चोट के हैं.

Leave a Comment