जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत लगातार जारी है। आतंकियों ने शुक्रवार को पुलवामा में SPO पर फायरिंग कर दी है। इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि एसपीओ रियाज ठोकर पुलवामा में तैनात थे। आतंकियों ने उन पर गडूरा में हमला कर दिया। इस हमले में रियाज को गोली लग गई थी। उन्हें अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
एक दिन पहले ही हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या इससे एक दिन पहले ही आतंकियों ने राजस्व विभाग में तैनात राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को अपना निशाना बनाया था। आतंकियों ने उन्हें तहसील ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे। उधर, राहुल भट्ट का बंतालाब में आज अंतिम संस्कार किया गया है। इस मौके पर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
चूंकि राहुल भट्ट एक कश्मीरी पंडित थे, लिहाजा इलाके में आक्रोशित लोगों ने श्रीनगर हाइवे जाम कर दिया गया। जो वीडियो सामने आया है उसमें क्या महिला, क्या पुरुष सभी सड़क पर बैठ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। न्याय की मांग की जा रही है, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की गारंटी मांगी जा रही है। मौके पर पुलिस भी दिखी लेकिन आक्रोशित लोगों ने सड़क नहीं छोड़ी। सभी को इस बात का गुस्सा है कि घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए जा रहे हैं।
वहीं अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही थी। इसे कई लोगों ने झूठ और प्रोपागैंडा फैलाने वाली भी बताया था। अब अनुपम खेर ने एक ताजा घटना का जिक्र करते हुए वीडियो शेयर किया है। उनका कहना है कि राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी हिंदू को जेहादियों ने मार दिया है। फिल्म को झूठ बताने वाले अब इस पर क्या कहेंगे? इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि फिल्म ओटीटी पर आ गई है। जिसने अब तक न देखी हो, वे इसे देखकर कश्मीरी हिंदुओं का दुख बांट सकते हैं।