City Headlines

Home Uncategorized कर्नाटक में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, एडवाइजरी जारी करते हुए लिए अहम फैसले

कर्नाटक में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, एडवाइजरी जारी करते हुए लिए अहम फैसले

by

कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें उन्होंने कहा, ‘हमने कोरोना के मद्देनजर सभी लोगों को एक एडवाइजरी जारी करने सहित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.’ इसमें कहा गया है कि लोगों को सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क (Mask) लगाना चाहिए. साथ ही लोगों को अनावश्यक सभाओं से बचना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले महीने कोरोना (Covid-19) की चौथी लहर की संभावनाओं पर कहा था कि राज्य इसके लिए तैयार है. उन्होंने संकेत दिया कि कोरोना की चौथी लहर अगस्त में आ सकती है.

हालांकि राज्य में कोरोना की वजह से हालात गंभीर नहीं हैं, क्योंकि कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,46,934 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि लगभग एक महीने से मृतक संख्या 40,057 पर स्थिर है, क्योंकि इस दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.

राज्य में टीकाकरण की संख्या 10.57 करोड़ के पार

बुलेटिन के अनुसार, 63 लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,05,159 हो गई. इस समय इलाज करा रहे मामलों की संख्या 1,676 है. राज्य में रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.72 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,590 रैपिड एंटीजन और 6,673 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 8,263 नए सैंपल जांचे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को 7,208 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए गए, जिससे अब तक हुए कुल टीकाकरण की संख्या 10.57 करोड़ हो गई है.

राज्य में जारी किया जा सकता है नया प्रोटोकॉल

राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में वो भी भाग लेंगे. बैठक के बाद एक नया प्रोटोकॉल जारी किया जा सकता है. विशेषज्ञों ने भी पहले की तीन कोरोना लहरों के अनुभव का उपयोग करते हुए एहतियाती उपाय करने का सुझाव दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों और सरकार की टेंशन बढ़ गई है.

Leave a Comment