City Headlines

Home Uncategorized कभी आलिया की जनरल नॉलेज का मजाक, तो कभी रणबीर को कंडोम का एड करने की सलाह, इन वजहों से विवादों में रहा ‘Koffee With Karan’

कभी आलिया की जनरल नॉलेज का मजाक, तो कभी रणबीर को कंडोम का एड करने की सलाह, इन वजहों से विवादों में रहा ‘Koffee With Karan’

by

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने ये ऐलान कर दिया है कि अब उनका विवादित सेलिब्रिटी शो ‘कॉफी विद करण’ कभी भी अपने नए सीजन के साथ टेलीकास्ट नहीं होगा. इसकी घोषणा करण जौहर ने आज यानी बुधवार को अपने एक ट्वीट के जरिए की. अपने इस शो (Koffee With Karan) के कारण करण जौहर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब करण जौहर द्वारा ये ऐलान किए जाने के बाद कि शो कभी भी स्क्रीन पर वापसी नहीं करेगा, तो एक बार फिर से इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स अब शो से जुड़े विवादों पर चर्चा कर रहे हैं. तो चलिए आपको भी करण जौहर के इस शो से जुड़े विवादों से रूबरू करवाते हैं.

जब उड़ाया गया आलिया भट्ट की जनरल नॉलेज का मजाक

यह उस समय की बात है जब फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कास्ट करण के शो पर पहुंची थी. इस दौरान आलिया भट्ट से रैपिड फायर राउंड में ये पूछा गया था कि भारत का राष्ट्रपति कौन है. इस सवाल के जवाब में आलिया ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम लेने की जगह पृथ्वीराज चौहान कह दिया था. आलिया के इस जवाब पर वह काफी ट्रोल हुई थीं.

सोनम और दीपिका ने दी रणबीर को कंडोम एंडोर्स करने की सलाह

दीपिका पादुकोण अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में सोनम कपूर को लेकर भी यही दावा किया जाता है. साल 2010 में सोनम और दीपिका साथ में करण के शो का हिस्सा बनी थीं. रैपिड फायर राउंड में दीपिका से करण ने पूछा था कि उनके हिसाब से रणबीर को क्या एंडोर्स करना चाहिए. इस पर दीपिका ने कंडोम बोला. ये एपिसोड जब ऑन एयर हुआ तो रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर काफी गुस्सा हुए थे.

करीना ने किया था प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर कमेंट

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच का मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच की दूरियां करण के शो में उस वक्त भी नोटिस की गईं, जब दोनों शो पर नजर आईं. करीना जब शो में आईं तो उन्होंने करण से पूछा कि प्रियंका चोपड़ा को उनका एक्सेंट मिला कहां से है? करीना के बाद प्रियंका और शाहिद शो में शामिल हुए. करीना के सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा था कि मुझे अपना एक्सेंट उसी जगह से मिला है, जहां से उनके बॉयफ्रेंड को मिला.

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का आपत्तिजनक कमेंट

इस शो पर केवल फिल्मी सितारे ही शामिल नहीं होते, बल्कि क्रिकेट की दुनिया के लोग भी करण के शो पर आकर कई राज से पर्दा उठाते हैं. एक बार इस शो में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भी आए थे. शो में हार्दिक पांड्या ने ये खुलासा किया था कि कैसे वो और राहुल लड़कियों को चुनते हैं. हार्दिक ने बहुत ही सेक्सिट कमेंट किया था, जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया और बीसीसीआई ने दोनों को कुछ मैचों से ड्रॉप भी कर दिया था. इसके बाद दोनों को माफी भी मांगनी पड़ी थी.

रणवीर सिंह का अनुष्का शर्मा पर भद्दा कमेंट

करण के इस शो में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा शामिल हुए थे. दोनों के शो में शामिल होने के बाद एक क्लिप बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुई थी. रणवीर सिंह ने अनुष्का पर एक बहुत ही भद्दी टिप्पणी की थी, जिसके बाद अनुष्का थोड़ी देर तक तो कुछ बोल नहीं पाईं और फिर वह उनसे थोड़े गुस्से में कहती हैं- मुझसे इस तरह की बात मत करो. अनुष्का पर किए गए इस कमेंट के कारण करण जौहर और रणवीर सिंह को काफी ट्रोल किया गया था.

Leave a Comment