अयोध्या
एक बाइक पर तीन सवारी चलना जानलेवा साबित हुआ। ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर बाइक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि मृतकों में बनारस शहर के रहने वाले रवनीत श्रीवास्तव तथा गोंडा के करनैलगंज निवासी अमन शामिल हैं। घायल युवक बाबुल रायबरेली के हरचरनपुर का रहने वाला है। सभी यहां अपने रिश्तेदार के घर आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे। घटना तारुन के भटपुरवा गांव की है। नेतवारी चतुरपुर निवासी निवासी कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव के छोटे बेटे विशाल उर्फ सौरभ की गत 20 अप्रैल को शादी थी।
22 अप्रैल को दूल्हे के घर प्रीतिभोज का आयोजन था। वैवाहिक समारोह में आए अमन, रवनीत एवं बाबुल एक ही बाइक पर सवार होकर रामपुरभगन बाजार खरीददारी के लिए जा रहे थे। ऊंचगांव भटपुरा के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक ट्रक में घुसी गई। अमन एवं रवनीत की मौत हो गई तथा बाबुल गंभीर रूप से घायल है। घटना की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
आपको बता दें कि घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रामपुर भगन चौकी प्रभारी विजेंद्र पाल ने घायल बाबुल को एंबुलेंस से बीकापुर सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। दोनों मृतक अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे। हादसे के बाद पुलिस का भी गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली सामने आई।
घटना के बाद पुलिस मृतक व घायलों के बारे में समुचित जानकारी ही नहीं जुटा सकी। किसी तरह स्वजन से पूछताछ के बाद अमन और बाबुल के पते की सटीक जानकारी हो सकी, लेकिन रवनीत का पता सिर्फ बनारस शहर का पता चला। थाना प्रभारी दयाशंकर के पास भी रवनीत का पूरा पता नहीं था। उन्होंने बताया कि सभी को बीकापुर सीएचसी भेज दिया गया था। इसलिए उनके पास पूरा पता नहीं है।