बालाघाट जिले के कटंगी थानान्तर्गत रहने वाली एक महिला ऑनलाइन लूडो खेलते हुए बिहार निवासी एक युवक से प्यार कर बैठी। इसके बाद महिला ने प्रेमी और उसके भाई को बुलाकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने महिला सहित दोनों आरोपी भाई को गिरफ्तार किया है।
बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटंगी थानान्तर्गत वार्ड न. 4 निवासी पवन नामदेव की दो जून को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या करना बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी सरिता पर संदेह व्यक्त किया गया।
पुलिस ने महिला की सीडीआर प्राप्त कर बातचीत करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महिला द्वारा बिहार के मोतीहार निवासी इम्तियाज आलम उम्र 26 साल से फोन पर बहुत बात करना पाया गया। पुलिस ने महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने इम्तियाज आलम तथा उसके भाई असलम आलम के साथ पति की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस दोनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लाई थी।
इम्तियाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि ऑनलाइन लूडो खेलते समय लगभग दो साल पहले सरिता से बात होने लगी थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया था। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी और सरिता ने उसे कटंगी बुलाया था। सरिता ने कटंगी में उसके रहने की व्यवस्था भी की थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गये थे। उसने तथा सरिता ने मिलकर पवन को मारने के लिए योजना बनाई थी। हत्या करने के लिए उसने अपने भाई को भी बिहार से बुलाया था। दोनों 1-2 जून की रात में सरिता के मदद से घर में घुसे और तीनों ने पवन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।