City Headlines

Home Uncategorized एलन मस्क का हुआ Twitter, अगर 12 महीनों में अंदर CEO पराग अग्रवाल की हुई छुट्टी तो कंपनी से मिलेंगे इतने अरब रुपये

एलन मस्क का हुआ Twitter, अगर 12 महीनों में अंदर CEO पराग अग्रवाल की हुई छुट्टी तो कंपनी से मिलेंगे इतने अरब रुपये

by

दिन की शुरुआत एक बड़ी खबर से हुई कि दुनिया से सबसे अमीरों में शुमार किए जाने वाले अरबपति एलन मस्क (billionaire Elon Musk) ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता कर लिया है. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) को उनके पद से हटाते हैं तो कंपनी से उन्हें कितना पैसा मिलेगा. उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से हटने पर करीब 3 अरब 21 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे.

रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल की सोशल मीडिया कंपनी में शीर्ष स्तर पर नियंत्रण में बदलाव होने के 12 महीनों के अंदर छुट्टी होती है तो उनको करीब $42 मिलियन यानी 3,211,517,400 रुपये मिलेंगे. अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर को $ 44 बिलियन में खरीदने का सौदा किया, इस तरह से 2013 से एक पब्लिक कंपनी के रूप में काम कर रही ट्विटर का स्वतंत्र स्वरूप खत्म हो गया.

पिछले साल नवंबर में पराग बने थे CEO

एलन मस्क ने 14 अप्रैल को सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है. रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुमान के मुताबिक पराग अग्रवाल के मूल वेतन के साथ-साथ सभी इक्विटी अवॉर्ड्स का त्वरित निहित होना शामिल है. इक्विलर के एक प्रवक्ता ने कहा कि एलन मस्क की ओर से ऑफरिंग प्राइज प्रति शेयर $ 54.20 और कंपनी के हालिया प्रॉक्सी स्टेटमेंट में शर्तों के आधार पर है.’ हालांकि ट्विटर के प्रतिनिधि ने इक्विलर के अनुमान पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल, जो पहले ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (chief technology officer) थे, को नवंबर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ नामित किया गया था. ट्विटर के प्रॉक्सी के अनुसार, बड़े पैमाने पर स्टॉक अवार्ड्स में, 2021 के लिए उनका कुल मुआवजा $ 30.4 मिलियन रहा.

अब निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी ट्विटर

इससे पहले टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण के लिए फंड कैसे जुटाएंगे. मस्क ने कहना था कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है.

ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमारी टीम और उसके काम पर गर्व है.’

Leave a Comment