2022 KTM 390 Adventure price in India: केटीएम (KTM) ने आखिरकार भारत में अपनी न्यू मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल का नाम 2022 केटीएम 390 एडवेंचर ( 2022 KTM 390 Adventure) है. इस न्यू मोटरसाइकिल की कीमत 3.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की है और यह कई अहम बदलावों के साथ आती है, जो इसे पुराने मॉडल से काफी अलग बनाती है.देशभर में मौजूद कंपनी के डीलरशिप के पास यह बाइक पहुंच चुकी है और इसे खरीदने की चाहत रखने वाले लोग बुक भी कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले इस बाइक की राइवल्स बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
केटीएम की बाइक्स से Royal Enfield Himalayan, Bajaj Dominar 400, Honda CB 200X, Kawasaki Ninja 300, Royal Enfield Continental GT 650, BMW G 310 GS और Royal Enfield Interceptor 650 का मुकाबला होगा.केटीएम ने लेटेस्ट अपडेट के अलावा इसमें राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो इसे पुराने मॉडल्स से अलग बनाता है. नए मोड्स के तहत इसमें स्ट्रीट और ऑफ रोड्स के विकल्प मिलेंगे. इन मोड्स के तहत यूजर्स को अलग-अलग ट्रैक्शन कंट्रोल्स इंटरवेंशन दिए गए हैं, जिसे राइडिंग कंडिशन के मुताबिक बदल सकते हैं.
2022 KTM 390 Adventure में हैं न्यू एलॉय व्हील्स
नए अपडेट के मुताबिक, न्यू फाइव स्पोक एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि पुराने मॉडल्स में सिक्स स्पोक एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करता है.
2022 KTM 390 Adventure में है 14.5 लीटर का टैंक
कंपनी का कहना है कि इसमें लीन सेंसटिव एबीएस मिलती है. साथ ही इसमें 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसमें एक कलर टीएफटी स्क्रीन है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है.
कैसा है 2022 KTM 390 Adventure का इंजन
केटीएम की इस न्यू बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 373 सीसी का इंजन, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्स, फॉर वॉल्व, डीओएचसी इंजन मिलता है. यह इंजन 42.3 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
2022 KTM 390 Adventure का सस्पेंशन ट्यूटीज
सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो केटीएम की इस लेटेस्ट बाइक में डब्ल्यूपी अपेक्ट इनवर्टेड फॉर्क और एक प्रीलोडेड एडजेस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं. दोनों ही तरह सिंगल डिस्क ब्रेक दिए हैं, जो डुअल चैनल एबीएस के साथ आते हैं.