हत्यारोपी पिता की प्रेमिका को गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि युवती ने प्रेम संबंध में आए बाद अपनी बेटी की हत्या कर दी थी।
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धावनी हसनपुर में निवासी रेत-बजरी कारोबारी दानिश अली की तीन साल की बेटी अनायजा नूर की हत्या उसकी ही प्रेमिका ने की थी। हत्यारोपी ने शव बोरी में बंद कर छत से खाली प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया और कारोबारी की प्रेमिका फरहा नाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
युवती ने बताया कि दानिश की पत्नी उसके प्रेम संबंध में बाधक बन रही थी और धमकी दे रही थी, जिसके चलते उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत का पुष्टि हुआ।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा किया कि फरहा को उसकी प्रेम संबंधित मामले में जेल भेजा जाएगा। बालिका की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस जांच के लिए कार्यवाही जारी रखेगी। – राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक