City Headlines

Home Uncategorized एक गेंदबाज जिसका सामना करना मुश्किल है? Jos Buttler ने दिया जवाब

एक गेंदबाज जिसका सामना करना मुश्किल है? Jos Buttler ने दिया जवाब

by

IPL 2022 की रन मशीन. गेंदबाजों के लिए आतंक. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जीत की चाबी. कातिलाना कर रहे जो बल्लेबाजी. उस विस्फोटक खिलाड़ी का नाम है जॉस बटलर (Jos Buttler). जॉस बल्ले से बॉस बने हैं. हर टीम के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी दादागीरी देखते बन रही है. IPL 2022 ने अभी अपना आधा सफर ही तय किया है. लेकिन इतने में ही बटलर के खाते में 3 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. उनके नाम 491 रन हैं. ऑरेंज टोपी (Orange Cap) सिर का ताज बनी है. अब भला ऐसे बल्लेबाज के लिए कोई गेंदबाज मुश्किल खड़ी कर सकता है. लेकिन, खुद बटलर की मानें तो एक गेंदबाज है, जिसका सामना करने में उन्हें मुश्किलें आई है.

जॉस बटलर IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने आर. अश्विन के साथ कुछ रैपिड फायर सवालों के जवाब दिए. इसमें कुछ सवाल अश्विन ने बटलर से पूछे और कुछ बटलर ने अश्विन से. पर एक सवाल का जवाब जिससे ये पता चला कि चलो किसी गेंदबाज का सामना करने में जॉस बटलर को मुश्किलें तो आई.

कुलदीप खड़ी करते हैं बटलर के लिए मुश्किलें

वैसे बटलर और उस गेंदबाज का ये आमना सामना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के नेट्स पर ही देखने को मिला है. दरअसल, अश्विन ने बटलर से पूछा था कि वो कौन सा गेंदबाज है, जिसका सामना करना नेट्स पर उनके लिए मुश्किल है. बटलर ने इसके जवाब में भारतीय गेंदबाज का नाम लिया. उन्होंने अपने जवाब में कुलदीप सेन का नाम बताया और साथ ही इसकी वजह भी बताई.

बटलर ने कहा, “25 साल के कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के नेट्स पर सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं.” इस पर अश्विन ने भी सहमति जताई और कुलदीप सेन के स्पीड की तारीफ की.

डेब्यू मैच में ही कुलदीप सेन नेे छोड़ी छाप

मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन भारतीय पेस अटैक की सबसे नई सनसनी हैं. उन्होंने IPL 2022 में बस एक मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला है. ये उनका डेब्यू मैच भी था. सेन ने लखनऊ के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में मार्कस स्टॉइनिश के विस्फोटक तेवरों के सामने 15 रन डिफेंड कर टीम को जीत दिलाई थी. उस मैच में उन्होंने सबसे तेज गेंद डालने का अवार्ड भी जीता था.

कुलदीप के मुरीद बड़े-बड़े

कुलदीप सेन के रफ्तार और उसके असर की बड़े बड़े दिग्गज तारीफ कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा भी उनके कायल हैं.

Highly impressed with the calmness and composure shown by Kuldeep while bowling the all important final over of yesterdays game. Well done young man!@rajasthanroyals #RRvLSG #IPL2022 pic.twitter.com/kM8ErhhRNo

— Lasith Malinga (@ninety9sl) April 11, 2022

उम्मीद है अब बटलर से अपनी प्रशंसा सुनकर उनके हौसले और बढ़े होंगे. फिलहाल उन्हें IPL 2022 में अपना दूसरा मैच खेलने का इंतजार है.

Leave a Comment