City Headlines

Home Politics ऊर्जा मंत्री ने किया विभूति खंड बिजली उपकेंद्र का औचक निरीक्षण, बोले- प्रदेश में नहीं है कोई किल्लत

ऊर्जा मंत्री ने किया विभूति खंड बिजली उपकेंद्र का औचक निरीक्षण, बोले- प्रदेश में नहीं है कोई किल्लत

by City Headline

लखनऊ

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गोमती नगर खंड के अंतर्गत आने वाले विभूति खंड बिजली उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। राजधानी में पहली बार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया।

मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बिजली आपूर्ति के बारे में उप केंद्र में मौजूद बिजली कर्मचारियों से जानकारी ली और पूछा आज पूरा दिन बिजली से जुड़ा कोई संकट तो नहीं रहा। उसके बाद शर्मा ने केंद्र में मौजूद सभी विभागीय रजिस्ट्रो को देखा और कई दिशा निर्देश भी दिए। मंगलवार देर रात विभूति खंड बिजली उप केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री ने अभियंताओं को निर्देश भी दिए।

ऊर्जा मंत्री ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रांसफॉर्मर की लोड बैलेंस के साथ साथ विद्युत आपूर्ति में आ रही तकनीकी दिक्कतों को भी मौके पर ही दुरुस्त करके बिजली आपूर्ति सम्मान रखने के निर्देश दिए। वही रात में बिजली विभाग की गैंग को सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने कहा बिजली कि प्रदेश में कोई किल्लत नहीं है इसलिए 24 घंटे निर्बाध बिजली व्यवस्था बनाए रखने में बिजली कर्मचारी से लेकर अभियंता मेहनत से काम करें।

Leave a Comment