City Headlines

Home Uncategorized उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो कारों में भीषण टक्कर, हादसे में छह माह की मासूम समेत 3 की मौत, 6 घायल

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो कारों में भीषण टक्कर, हादसे में छह माह की मासूम समेत 3 की मौत, 6 घायल

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार से टकराने के बाद दूसरी कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और इसमें छह माह की बच्ची भी है. दुर्घटना (unnao accident) में मारे गए लोगों में बच्ची के भाई-बहन भी शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात दर्दनाक हादसा हुआ और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटनास्थल पर ही राजस्थान के पाली सुमेरपुर निवासी चिंतन, पवन और 6 माह की ख्याति की मौत हो गई. जबकि राममिलन, शांति देवी, मुकेश, कुसुम, लक्ष्मी और गीता घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए बंगारामू के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जहां उनका इलाज जारी है.

राजस्थान के रहने वाले वाले मृतक

पुलिस का कहना है कि सभी लोग राजस्थान के पाली के रहने वाले हैं और सुमेरपुर से आगरा होते हुए लखनऊ आ रहे थे. उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली हवाई पट्टी के पास आगे जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई और जिसके बाद पीड़ितों की कार की उसके साथ टक्कर हो गई और इसमें जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू किया राहत कार्य

रात में हुई दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल थे. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मृतकों और घायलों के घर के लोगों को सूचना दे दी गई है.

Leave a Comment