दुनियाभर में आज धूमधाम से ईद (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग प्रेम से एक-दूसरों को मिठाइयां बांटकर इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच, जम्मू से भारतीय सेना और पाकिस्तान आर्मी की एक सौहार्दपूर्ण तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में भारतीय सीमा सुरक्षाबल (Border Security Force) और पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) ईद के मौके पर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों (Sweets) का आदान-प्रदान करते नजर आ रहे हैं.
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया, ‘बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने आज ईद (Eid) के मौके पर जम्मू फ्रंटियर के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अलग-अलग चौकियों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.’ उन्होंने कहा कि सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर में सीमा चौकियों पर मिठाइयां बांटी गईं. उपमहानिरीक्षक ने कहा कि बीएसएफ ने रेंजर्स को मिठाई बांटी और बाद में रेंजर्स ने बीएसएफ को मिठाई भेंट की.
यहां देखें तस्वीर
Border Security Force and Pakistan Rangers exchange sweets on the occasion of #EidUlFitr at Joint Check Post at Hussainiwala in Punjab . Senior officials of both sides remained present during the sweet exchange ceremony. pic.twitter.com/PIytzfphRW
— ANI (@ANI) May 3, 2022
सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में BSF हमेशा रहा आगे
संधू ने आगे कहा, ‘सीमा पर वर्चस्व कायम रखते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में बीएसएफ हमेशा आगे रहा है.’ उन्होंने कहा कि इस तरह की सद्भावना दोनों बलों के बीच सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में मदद करती है. बीएसएफ भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच लगभग 2290 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) की रक्षा करता है जो जम्मू, पंजाब, राजस्थान से गुजरात तक जाती है.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश के सीमा बलों के साथ भी मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. बीएसएफ ने कई स्थानों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (Border Guard Bangladesh) को भी मिठाइयां बांटी. बीएसएफ के पास दोनों पड़ोसी देशों से लगती संवेदनशील और महत्वपूर्ण सीमाओं की रक्षा करने का दायित्व है. भारत के पश्चिमी छोर पर यह पाकिस्तान से लगती 3323 लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली करता है, वहीं देश के पूर्वी हिस्से में भारत-बांग्लादेश सीमा 4096 किलोमीटर लंबी है.
BSF ने बांग्लादेश आर्मी को बांटी मिठाइयां
On the auspicious occassion of Eid-Ul-Fitr, Seema Praharis under @BSF_SOUTHBENGAL exchanged greetings sweets with Border Guard Bangladesh (BGB) on Indo_ Bangladesh International Border.#EidMubarak#JaiHind pic.twitter.com/SOOORitTxu
— BSF_SOUTH BENGAL: KOLKATA (@BSF_SOUTHBENGAL) May 3, 2022
सीमावर्ती क्षेत्रों की हो रही कड़ी निगरानी
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने कहा कि उसके जवानों ने पेरट्रापोल (उत्तर 24 परगना जिले) और अन्य चौकियों पर बीजीबी कर्मियों के साथ मिठाइयों एवं शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. प्रवक्ता ने कहा, ‘सीमा की रक्षा करने वाले दोनों बलों के बीच सौहार्दपूर्ण और मधुर संबंध हैं. मिठाइयों का आदान-प्रदान एक सद्भावना है. इससे सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने में भी मदद मिलती है.’ उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर की बधाई के साथ ही बीएसएफ पूर्वी मोर्चे पर सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘सतर्कता और कड़ी निगरानी’ रखे हुए है.