City Headlines

Home Uncategorized इलाहाबाद हाईकोर्ट में आजम खान की जमानत अर्जी पर अहम सुनवाई आज, जेल या बेल पर हो सकता है फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आजम खान की जमानत अर्जी पर अहम सुनवाई आज, जेल या बेल पर हो सकता है फैसला

by

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के लिए बड़ा दिन है. क्योंकि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में आजम खान के एक मामले की सुनवाई होनी है और बताया जा रहा है कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो वह जेल से बाहर आस सकते हैं. वहीं अगर इस पर फैसला नहीं हुआ तो उन्हें जेल में ही समय बिताना पड़ेगा. फिलहाल सपा में सियासी घमासान चल रहा है और आजम खान (Azam Khan) को लेकर पार्टी में दो गुट बन गए हैं.

जानकारी के मुताबिक सपा विधायक आजम खान की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है और अगर इस मामले में आजम खान को राहत मिलती है तो वह जेल से बाहर आ सकते हैं. क्योंकि इससे पहले आजम खान को 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है. लिहाजा आजम खान के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज जिस मामले में सुनवाई होनी है, उसमें आजम खान पर शत्रु संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिला दिया था.

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

सपा नेता आजम खान आजकल सीतापुर जेल में बंद हैं और वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज हैं. हालांकि अभी तक आजम खान ने अखिलेश यादव के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया है. लेकिन उनके मीडिया प्रभारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. अखिलेश यादव पर आजम खान के समर्थकों ने आरोप लगया है कि पिछले दो साल में आजम खान की रिहाई के लिए उन्होंने आवाज नहीं उठाई गई.

जेल में मिल चुके हैं शिवपाल और प्रमोद कृष्णम

सीतापुर जेल में बंद आजम खान यूपी की सियासत का केन्द्र बने हुए हैं और हर कोई उन्हें अपने पाले में लाना चाहता है. पिछले दिनों ही पीएसपी नेता और सपा विधायक शिवपाल यादव आजम खान से जेल में मुलाकात कर चुके हैं. जबकि कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम से भी आजम खान जेल में मिल हैं. लेकिन उन्होंने सपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया था.

Leave a Comment