लखनऊ
नेशनल पीजी कालेज में नए शैक्षिक सत्र में एडमिशन लेने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) आयोजित करेगा। इनमें 2022-23 में प्रोफेशनल कोर्सों बीबीए, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म, बीसीए, बीकाम आनर्स, बीजेएमसी, बीबीए आइबी और बीवोक पाठ्यक्रमों शामिल हैं।
बता दें कि इसके लिए नेशनल कालेज के साथ-साथ शहर के 10 कालेज जुड़ चुके हैं। कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि लुआक्मैट के माध्यम से प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश के लिए अब तक 10 कालेजों ने पंजीकरण कराया है। इनमें कालेज आफ इनोवेटिव मैनेजमेंट एंड साइंस, हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, इंटीग्रल एंड इनोवेटिव सस्टेनेबल एजुकेशन कालेज (आइआइएसई), लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, मार्डन गल्र्स कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज, शेरवुड कालेज आफ मैनेजमेंट, श्री राम स्वरूप मेमोरियल कालेज आफ मैनेजमेंट सहित दो अन्य कालेज भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पहले 20 अप्रैल तक कालेजों को जुडऩे का मौका दिया गया था। अब एक और मौका दे दिया गया है। जो कालेज चाहें वे इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बीकाम, बीएससी के लिए तीन कालेजों ने पंजीकरण कराया है। नेशनल पीजी कालेज पहली बार दूसरे कालेजों में बीकाम व बीएससी मैथ्स पाठ्यक्रम में भी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
आपको बता दें कि अभी तक तीन कालेजों ने इसके लिए सहमति दे दी है। इनमें कालेज आफ इनोवेटिव मैनेजमेंट में बीकाम की 140 सीट, लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज की बीकाम में 60, बीएससी मैथ की 120 व मार्डन गल्र्स कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज की बीकाम की 120 सीटों पर प्रवेश होंगे।