City Headlines

Home Uncategorized इनोवेशन: कागज जितना पतला लाउडस्पीकर, इसकी खूबियां जानकर चौंक जाएंगे, जानिए यह कैसे काम करता है

इनोवेशन: कागज जितना पतला लाउडस्पीकर, इसकी खूबियां जानकर चौंक जाएंगे, जानिए यह कैसे काम करता है

by

दुनियाभर में लाउडस्पीकर्स (Loudspeaker) को लेकर कई इनोवेशन किए जा रहे हैं. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा लाउडस्पीकर भी बनाया है जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है. अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के वैज्ञानिकों ने कागत जितना पतला लाउडस्पीकर विकसित किया है. यह बहुत हल्का है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह लाउडस्पीकर काफी लचीला है और हाई क्वालिटी साउंड (High Quality Sound) पैदा करता है. इसे फोल्ड भी किया जा सकता है. काफी अलग तरह का लाउडस्पीकर होने के कारण इस इनोवेशन को सराहा जा रहा है.

कितना खास है मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों का नया लाउडस्पीकर जिसकी चर्चा हो रही है, जानिए इसकी खूबियां

हाई क्वालिटी साउंड पैदा करता है

MIT के शोधकर्ताओं के मुताबिक, आमतौर पर एक लाउडस्पीकर को काम करने के लिए जितनी एनर्जी की जरूरत होती है, नया लाउडस्पीकर उसका एक हिस्सा ही एनर्जी का इस्तेमाल करता है. इसमें खास तरह की फैब्रिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे यह हाई क्वालिटी साउंड पैदा कर सके. इसके जरिए निकलने वाली आवाज में डिस्टॉर्शन कम होता है.

कम बिजली की जरूरत होगी

नया लाउडस्पीकर कागज की तरह काफी हल्का है. शोधकर्ताओं का कहना है, इस नए स्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए कम बिजली की जरूरत होती है. मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर का कहना है, कागज की तरह दिखने वाले इस स्पीकर से दो क्लिप को जोड़ा जाता है. इस क्लिप को आप अपने कम्प्यूटर के हेडफोन पोर्ट में लगा सकते हैं. इस तरह आप अपने मनपसंद गाने सुन सकते हैं वो भी हाई क्वालिटी साउंड में.

MIT ने किया ट्ववीट

Researchers develop a paper-thin loudspeaker: The flexible, thin-film device has the potential to make any surface into a low-power, high-quality audio source. https://t.co/SLNbAAT7MO pic.twitter.com/F5pCq9ydMi

— Massachusetts Institute of Technology (MIT) (@MIT) April 29, 2022

तकनीक के लिहाज से काफी अलग है यह लाउडस्पीकर

शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह दूसरे लाउडस्पीकर से काफी अलग है. दिखने के मामले में भी और तकनीक के लिहाज से भी. इस नए लाउडस्पीकर में बेहद पतली फिल्म का प्रयोग किया गया है जो पीजोइलेक्ट्रिक मैटेरियल से बनी है. जब इस फिल्म को वोल्टेज मिलता है तो इसमें मूवमेंट होता है. इसी मूवमेंट के कारण ध्वनि पैदा होती है, जिसे हम आसानी सुन पाते हैं.इस पतली सी लेयर वाले स्पीकर को यूजर अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से कनेक्ट कर सकेंगे और कहीं भी आसानी से ले जा सकेंगे.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, भविष्य में इसे रोल के रूप में तैयार किया जा सकेगा. इसे कमरों पर वॉलपेपर की तरह और वाहनों के अंदरूनी हिस्से में लगाया जा सकेगा. इस तरह भविष्य में लाउडस्पीकर को रखने के लिए अलग से जगह की जरूरत नहीं होगी. जहां भी आप गाने सुनना चाहते हैं, नए स्पीकर को वहां दीवार पर सेट कर दीजिए.

Leave a Comment