City Headlines

Home Uncategorized इजराइल जाएंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंंह तोमर, रेगिस्तान में सब्जी उगा रहे भारतीय मूल के किसान से भी करेंगे मुलाकात

इजराइल जाएंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंंह तोमर, रेगिस्तान में सब्जी उगा रहे भारतीय मूल के किसान से भी करेंगे मुलाकात

by

दुनियाभर में इजराइल (Israel) अपनी उन्नत तकनीक के लिए जाता है. इजराइल ने अपनी इन उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में भी किया है. जिसके बाद इजराइल की खेती व्यवस्था दुनियाभर में एक मॉडल के तौर पर उभरी है. हालांकि इजराइल अपनी कई परियोजनाओं के जरिए भारत को अपनी कुछ चुनिंदा तकनीकें देता रहा है, लेकिन अभी भी भारत को इजराइल से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) का इजराइल भ्रमण कार्यक्रम तय हुआ है. जिसके तहत वह 8 से 11 मई तक इजराइल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री रेगिस्तान में सब्जी उगा रहे भारतीय मूल के किसान से मुलाकात भी करेंगे. विशेष यह है कि भारतीय मूल का यह किसान नेगेव रेगिस्तानी में फार्म बनाकर भारतीय सब्जियों की खेती कर रहा है.

कृषि व बागवानी संस्थानों में जाएंगे कृषि मंत्री

कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इजराइल दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही उनका इजराइल दौरे का कार्यक्रम भी जारी हो गया है. जिसके तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इजराइल में कृषि व बागवानी से जुड़े कुछ प्रमुख संस्थानों का दौरा करेंगे. साथ ही कृषि मंत्री कृषि से संबंधित स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में भी शामिल होंगे. असल में कृषि मंत्री तोमर 8 मई को दोपहर में नई दिल्ली से रवाना होकर रात को इजराइल पहुंचेंगे. इसके बाद वह 9 नई को सुबह इजराइल में ग्रीनहाउस एग्रीकल्चर एरिया का दौरा करेंगे. इसके बाद वह इजराइल के नेटफिम क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, जहां गन्ना व कपास के अलावा धान की खेती के लिए ड्रिप सिंचाई के उपयोग सहित सूक्ष्म और स्मार्ट सिंचाई प्रणाली अपनाई जा रही है. 9 मई दोपहर को कृषि मंत्री तोमर इजराइल निर्यात एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्थान का दौरा करेंगे तथा शाम को इजराइली एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में शामिल होंगे.

11 मई को नरेंद्र सिंह तोमर की इजराइल के कृषि मंत्री से होनी है मुलाकात

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 10 मई को सुबह कृषि अनुसंधान संगठन वोल्कानी का भ्रमण करेंगे, जहां वह पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप कार्यक्रम के भारतीय प्रतिभागियों से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद दोपहर में वह ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग को लेकर आयोजित एक प्रदर्शन को देखेंगे. इसके बाद वह नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सब्जियां उगाने वाले भारतीय मूल के किसान के स्वामित्व वाले बेएर मिल्काओन में डेसर्ट फार्म का भ्रमण करेंगे. वहीं इसी दिन कृषि मंत्री की रेमत हानेगेव क्षेत्रीय परिषद के मेयर के साथ चर्चा होनी है. वहीं 11 मई को सुबह इजराइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओडेड फोरर के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक प्रस्तावित है. इसी दिन दोपहर को नरेंद्र सिंंह तोमर माशाव कृषि प्रशिक्षण-अध्ययन केंद्र का दौरा भी करेंगे.

Leave a Comment