लखनऊ
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 35वां दीक्षा समारोह आज है। दिल्ली स्थित विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ 32 क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों पर भी इसका आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ में दीक्षा समारोह नेशनल पीजी कालेज के सभागार में शुरू होने जा रहा है। समाराह के मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के कुलपति प्रो. संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा सिंह ने बताया कि दीक्षा समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से होने जा रहा। इस बार विभिन्न पाठ्यक्रमों के 660 ने डिग्री पाने के लिए शुल्क जमा कर दिया था, लेकिन दीक्षा समारोह में डिग्री लेने के लिए सिर्फ 179 छात्र-छात्राओं ने ही आने की सहमति दी है। इस बार लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के दीक्षा समारोह में कोई भी अभ्यर्थी पदक के लिए नहीं चुना गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि समारोह में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्वति के माध्यम सेउच्च शिक्षा के प्रचार प्रसार में योगदान के लिए 17 विभूतियों और छह समन्वयकों को भी सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि दीक्षा समारोह का मुख्य आयोजन दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैदान गढ़ी में हो रहा है। समारोह का सजीव प्रसारण भी होगा, जिसे www.facebook.com/officialpageignu और www.ignouonline.ac.in/gyandarshan पर देखा जा सकता है।