देश में प्रचंड गर्मी (Heatwave in India) का प्रकोप लगातार जारी है. गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड समेत कई राज्यों में लू जैसी स्थिति है और तापमान करीब 40 डिग्री के पार है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Temperature of Delhi) में भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. दिल्ली में आज उच्चतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया है. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक, 29 अप्रैल को उत्तर भारत में धूल भरी आंधी की संभावना है. वहीं 1 से 2 मई तक तापमान में गिरावट आएगी. आईएमडी के मुताबिक, ईस्टर्न रीजन (Eastern Region) में 30 अप्रैल से लू की स्थिति नहीं दिखेगी.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री से. तक भी पहुंच सकता है. राजधानी में 21 अप्रैल 2007 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री से. दर्ज किया गया था. अप्रैल में रिकॉर्ड अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री से. दर्ज किया गया था.
Today highest temp of 44.2 recorded at Siri Fort Complex. Yellow alert in Delhi for the heatwave. There is a possibility of dust storm in North India on 29 Apr. Temp will drop from 1st-2nd May. Eastern region will not see heatwave conditions from Apr 30: IMD scientist RK Jenamani pic.twitter.com/UNMYPX8U8k
— ANI (@ANI) April 27, 2022
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने का अनुमान है, जिससे थोड़ी राहत मिलने के आसार है. मैदानी इलाकों में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक अथवा सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है तब लू जैसे हालात की घोषणा की जाती है.
पिछले 122 साल में मार्च महीना रहा सबसे गर्म
आईएमडी के अनुसार, यदि तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री से अधिक है, तो इसे गंभीर लू जैसी स्थिति घोषित की जाती है. मौसम विभाग ने पहले कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में अप्रैल में अधिक तेज और लगातार लू की स्थिति देखे जाने की आशंका है. भारत में पिछले 122 वर्ष में इस साल सबसे गर्म मार्च महीना देखा गया, जिस दौरान देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा.
अन्य राज्यों का हाल
वहीं अगर अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात (Weather of Gujarat) के अहमदाबाद में अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता. बिहार में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री तक बने रहने की संभावना है. अगर राजस्थान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री तक रहने की संभावना है.