अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने एफएमसीजी बिजनेस और खासकर बासमती चावल में अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए मशहूर बासमती चावल ब्रांड कोहिनूर (Kohinoor) का अधिग्रहण किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि इस करार के बाद कोहिनूर चावल ब्रांड पर अडाणी का एक्सक्लूसिव अधिकार होगा. इसके अलावा रेडी-टू-कुक (Ready to Cook) और रेडी-टू-ईट करी (Ready to Eat) पर भी अडाणी का अधिकार रहेगा. कोहिनूर नाम से खाने के जितने सामान आते हैं उसपर अब अडाणी विल्मर का अधिकार रहेगा. कंज्यूमर स्टेपल सेगमेंट में अडाणी ग्रुप अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहता है. इसके बिजनेस में स्टेपल्स का योगदान 11 फीसदी है.
इस अधिग्रहण को लेकर अडाणी विल्मर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मल्लिक ने कहा कि हम Fortune ब्रांड फैमिली में कोहिनूर का स्वागत करते हैं. कोहिनूर भरोसा और स्वाद का ब्रांड है जिसे भारत के कंज्यूमर बहुत पसंद करते हैं. कंपनी की भविष्य की योजना के अनुरूप यह अधिग्रहण किया गया है. कंपनी फूड प्रोडक्ट सेगमेंट में अपना विस्तार चाहती है. मल्लिक ने कहा कि पैकेज्ड फूड सेगमेंट में अभी बहुत ग्रोथ बाकी है. कोहिनूर ब्रांड फूड FMCG सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेगा.
FMCG फूड सेगमेंट में दावेदारी होगी मजबूत
इस अधिग्रहण के बाद अडाणी विल्मर लिमिटेड का पोर्टफोलियो प्रीमियम फूड सेगमेंट में मजबूत हो जाएगा. अपने देश में कोहिनूर के जाना-माना ब्रांड है. प्रोडक्ट कैटिगरी की बात करें तो इसका बासमती चावल प्रीमियम रेंज में आता है. चारमिनार ब्रांड अफोर्डेबल कैटिगरी में आता है. ट्रॉफी (Trophy) ब्रांड होरेका (HORECA) सेगमेंट में आता है. होरेका फूड सर्विस सेक्टर कहलाता है जो फूड और ब्रेवरेज तैयार करता है और सर्व भी करता है. यह इसमें होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग बिजनेस मुख्य रूप से आते हैं.
लिस्टिंग के बाद पहली बार आया कंपनी का रिजल्ट
आईपीओ लिस्टिंग के बाद पहली बार अडाणी विल्मर का रिजल्ट आया है. मार्च तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 25.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 234.3 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 40 फीसदी का उछाल आया है और यह बढ़कर 14960 करोड़ रुपए रहा. अडाणी विल्मर इस समय भारत की टॉप-50 कंपनियों में शामिल है.
कुछ कारोबारी सत्रों से दबाव में यह शेयर
लिस्टिंग के बाद से इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है. हालांकि, पिछले तीन दिनों से इस शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. अभी इसका शेयर 750 रुपए के स्तर पर है जो 878 रुपए के स्तर तक पहुंचा था. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है.