City Headlines

Home Uncategorized आज जान लीजिए राज कि आखिर देश में क्यों सबसे ज्यादा बिकती है मारुति की वैगनआर कार!

आज जान लीजिए राज कि आखिर देश में क्यों सबसे ज्यादा बिकती है मारुति की वैगनआर कार!

by

अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी कंपनी (Maruti Suzuki) की वैगनआर का नाम है. अप्रैल के महीने में मारुति ने कुल 17,766 वैगनआर कारों को बेचा जबकि मार्च महीने में ये आंकड़ा 24 हजार से ज्यादा का है. अगर अप्रैल 2021 की बात करें तो ये संख्या 18,656 यूनिट की रही है. वैगनआर (Wagon R) कार हमेशा से मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में रही है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे क्या राज है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में वैगनआर का नाम आता है.

भारत में मारुति ने वैगनआर कार 23 साल पहले साल 1999 में लॉन्च की थी. 5 दरवाजे वाली इस हैचबैक सिटी कार को कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है. भारत में 1999 में लॉन्च करने का कारण हुंडई की सेंट्रो कार के मुकाबले में मारुति का अपनी कार को खड़ा करना था. ये कार अपने डिजाइन और ज्यादा स्पेस के कारण काफी लोकप्रिय होना शुरू हो गई क्योंकि लंबे लोगों के लिए भी इस कार में स्पेस था. जापान में इसकी चलते इस टॉल ब्वॉय नाम से लॉन्च किया गया था. बेसिक कार में ऑटोमेटिक विंडो जैसे ऑप्शन भी दिए गए. लेकिन इसकी सफलता के पीछे एक नहीं कई कारण हैं. जानिए क्या हैं वो पांच सबसे बड़े कारण.

1. कम कीमत

वैगनआर कार के साल 1999 से लेकर अभी तक कई वेरिएंट्स और मॉडल निकाले जा चुके हैं. अपने पहले डिजाइन से लेकर हाल में लॉन्च हुए डुअल कलर के साथ इसे ग्राहकों के सामने पेश किया गया है. इसमें वक्त के साथ किए गए बदलाव में लोगों में काफी लोकप्रिय बनाते हैं. कम कीमत में बेहतर फीचर्स इसकी सबसे बड़ी खूबी है. वैगनआर का LXi वेरिएंट 5.47 लाख रुपए से शुरू होता है जबकि इसका टॉप वेरिएंट जिसे वैगनआर ZXI प्लस एटी डुअल टोन के नाम से जाना जाता है. इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.10 लाख रुपए है. इसमें आपको एक से एक बेहतर फीचर्स मिलेंगे. इस मॉडल का वेटिंग पीरियड 2 महीने का है.

2. CNG में बेहतरीन माइलेज

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग सीएनजी कारों की ओर रुख कर रहे हैं. सीएनजी ना सिर्फ पेट्रोल डीजल से सस्ती है, बल्कि माइलेज के मामले में भी बेहतरीन है. ARAI के दावे के मुताबिक वैगनआर का सीएनजी मॉडल एक किलोग्राम गैस में 34 किमी तक का माइलेज देता है. इसका मतलब हुआ कि दिल्ली में सीएनजी पर दो रुपए प्रति किमी पर कार चलाई जा सकती है. जो पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ती है. खासकर ट्रैफिक और शहर में जब परंपरागत फ्यूल काफी कम माइलेज देता है.

3. मेंटिनेंस में सस्ती

मारुति की कारें कम मेंटिनेंस के लिए जानी जाती हैं. इस क्रम में वैगनआर भी ऐसी कार है, जिसकी मेंटिनेंस कॉस्ट काफी कम है. ज्यादा बिक्री होन के कारण इसके पार्ट्स आपको किसी भी शहर, कस्बों और यहां तक की गांव में भी मिल जाएंगे. इसके लिए कार एजेंसी पर जाना जरूरी नहीं है. बस ध्यान रखना है कि जो पार्ट्स आप लगवा रहे हैं वो असली मारुति का है या नहीं. मेंटिनेंस के मामले में वैगनआर एक आसान विकल्प है, इसके लिए ग्राहकों को काफी मशक्कत नहीं करनी पड़ती है.

4. फीचर्स का पूरा मजा

वैगनआर देश की छोटी और सबसे कम कीमत वाली कारों में शुमार होती है. लेकिन इसकी बिक्री को देखते हुए कंपनी ने इसके अलग अलग मॉडल्स में एक से एक कई फीचर्स दिए हैं. कम कीमत में पॉवर विंडो, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेंड कंट्रोल जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे. तो इसे हम पूरी पैसा वसूल कार ही कहेंगे.

5. लुक का मजा

ग्राहकों की बदलती जरूरतों और वक्त के साथ मारुति ने वैगनआर के डिजाइन में लगातार प्रयोग किए हैं. पहले मॉडल से लेकर नए डुअल कवर टोन मॉडल तक, अभी तक कई बार वैगनआर का डिजाइन बदला जा चुका है. लगातार डिजाइन में बदलाव से ग्राहक का कनेक्शन इससे बना रहता है और डिजाइन भी आउटडेटेड नहीं लगता है. कंपनी ने युवाओं में लोकप्रिय बनाने के लिए इसे एक नहीं कई रंगों में उतारा है. यहां तक कि अब डुअल टोन कलर का भी प्रयोग किया गया है. यही छोटे छोटे बदलाव ग्राहकों को इस कार की ओर खींचते हैं.

Leave a Comment