इटावा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे कार चालक को झपकी लगने से डिवाइडर से कार टकराकर पलट गई। कार में चालक समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के सैफई भेजा है। गनीमत रही कि समय पर कार के बैलून खुल गए जिसके कारण सभी लोग बाल-बाल बच गए।
दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी सव्यानंद मिश्रा अपनी अर्टिका कार से आरा विहार पूरे परिवार के साथ जा रहे थे। कार में चार बच्चों सहित सात लोग शामिल थे। जैसे ही ऊसराहार थाना क्षेत्र के के किलोमीटर 127.900 पर पहुंची उसी समय चालक दिनेश चंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पजाब थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को झपकी लग गई। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
आपको बता दें कि कार में सवार सभी लोग नीचे दब गए तो कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज देवचंद्र मौके पर पहुंच गये और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।