City Headlines

Home Uncategorized आईपीएस तबादले की तैयारी अंतिम चरण में, कई जिलों के कप्तान बदलने की संभावना

आईपीएस तबादले की तैयारी अंतिम चरण में, कई जिलों के कप्तान बदलने की संभावना

by Suyash Shukla

अम्बेडकर जयंती के शांतिपूर्ण आयोजन के बाद यूपी पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले की तैयारी तेज हो गई है। तबादला सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही इसे जारी किया जा सकता है। करीब एक दर्जन जिलों के पुलिस प्रमुखों को इधर-उधर किए जाने की संभावना है। विशेष रूप से उन अफसरों को नई तैनाती दी जाएगी, जो एक ही जिले में लगभग ढाई साल से जमे हुए हैं। वहीं जिन अधिकारियों के कामकाज को लेकर शिकायतें हैं, उन्हें साइड पोस्टिंग दी जा सकती है।

प्रमोट किए गए अफसरों में मुजफ्फरनगर, झांसी, फतेहगढ़ और मथुरा के पुलिस कप्तान शामिल हैं, जो डीआईजी के पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं। इनमें से दो अफसरों का किसी रेंज में स्थानांतरण तय माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त कानपुर देहात, बाराबंकी, इटावा, बुलंदशहर, अयोध्या, गोरखपुर, कौशांबी, हमीरपुर, बागपत और संत कबीरनगर जैसे जिलों के कप्तानों की तैनाती को दो वर्ष या उससे अधिक हो चुके हैं, इसलिए इन जिलों में भी बदलाव तय माने जा रहे हैं।

वहीं गाजियाबाद और नोएडा कमिश्नरेट में दोनों पुलिस कमिश्नरों की तैनाती को भी करीब ढाई वर्ष हो चुके हैं। नोएडा की कमिश्नर एडीजी पद पर प्रोन्नत हो चुकी हैं, जिन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा 2018 बैच के आईपीएस अफसरों को भी जिले का चार्ज मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।