आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हुए अभी दो ही दिन बीते हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा उन खिलाड़ियों की हो रही है, जो ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिके। लेकिन उनकी बात कोई नहीं कर रहा, जो अनसोल्ड रह गए। इस बीच एक खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज टी20 शतक ठोक दिया है और खुद के अनसोल्ड रहने का करारा जवाब दिया है। हम बात कर रहे हैं गुजरात के उर्विल पटेल की। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। अचानक से उन्होंने ये कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे और आखिर तक आउट नहीं हुए।
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बना रिकॉर्ड
भारत में इस वक्त सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट चल रहा है। आईपीएल खेलने वाले और भारतीय टीम के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। खास तौर जो भारतीय खिलाड़ी चोटिल थे, वे इस टूर्नामेंट से वापसी कर रहे हैं। इस बीच आईपीएल टीमों की भी नजर इस टूर्नामेंट पर रहती है, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट पर खेला जाता है। आईपीएल फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट से ही नए खिलाड़ी चुनती हैं और उसके बाद उन पर मोटी बोली लगाती हैं।
उर्विल पटेल ने 32 बॉल पर ठोक दी सेंचुरी
अब बात करते हैं उर्विल पटेल की। उन्होंने ऋषभ पंत का कीर्तिमान ध्वस्त किया है। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभी तक ऋषभ पंत थे। उन्होंने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 32 बॉल पर सेंचुरी जड़कर सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे, लेकिन अब ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर चले गए हैं। उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 बॉल पर सेंचुरी लगा दी है। ये कारनामा उन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ किया है। खास बात ये भी है कि उर्विल पटेल भी पंत की तरह विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार
इस बार भी उर्विल पटेल ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन शायद वे शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाए। हालांकि इससे पहले वे आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में तो रहे हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इस बार तो उन्हें ऑक्शन में भी आने का टाइम नही मिला। उर्विल पटेल की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात की टीम ने 8 विकेट से ये मैच जीत लिया। जब मैच खत्म हुआ तो उर्विल 35 बॉल पर 113 रन बनाए और नाबाद रहे। इस पारी के दौरान उर्विल ने 7 चौके और 12 छक्के लगाए।