मुजफ्फरपुर
दो दिनों की बारिश के कारण मौसम में नरमी के बीच शुक्रवार को पदाधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी ने प्रशासनिक गलियारे का तापमान बढ़ा दिया है। शहर के मिठनपुरा में झारखंड की वरीय आईएएस पदाधिकारी पूजा सिंघल के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम पूजा सिंघल के ससुर के घर पर सुबह से छापेमारी कर रही है।
बता दें कि वर्ष 2000 की आईएएस पदाधिकारी पूजा सिंघल के पलामू में डीसी रहते हुए अवैध खनन के मामले में यह छापेमारी चल रही है। मिठनपुरा में उनके ससुर कामेश्वर झा का मकान है। वे बिहार सरकार में पदाधिकारी रहे हैं। उनके पुत्र अभिषेक झा से पूजा सिंघल ने दूसरी शादी की है।
वहीं स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी कर रही है। चौधरी पर आय से करीब डेढ़ करोड़ रुपये अवैध तरीके से अर्जित करने का आरोप है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की निगाह काफी समय से चौधरी पर थी। यूनिट ने साक्ष्य जुटाने के बाद इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट से अनुमति मिलते ही सुबह से सहरसा के साथ मुजफ्फरपुर के ठिकानों पर धावा बोला।
तीसरी छापेमारी बिहटा में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश झा के सकरा कालेज के समीप आवास पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की चल रही है। अवधेश के पिता उमाशंकर झा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। डीएसपी सुमन कुमार शर्मा के नेतृत्व मे छापेमारी का कार्य सुबह नौ बजे से चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि अवधेश झा के खिलाफ बिहटा में मामला दर्ज किया गया है। उनपर भी आय से अधिक का मामला चल रहा है।