अंडे की कीमत (Egg Price) में लगातार कमी को देखते हुए ओडिशा के किसानों ने आंध्र प्रदेश से आने वाले ट्रकों को बोर्डर पर ही रोक दिया है. अब तक 84 ट्रक अंडे बॉर्डर रोके गए हैं. ओडिशा के किसानों (Farmers) ने नेशनल एग कोर्डिनेश कमेटी (NECC) के खिलाफ फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. विरोध में पश्चिम बंगाल के भी किसान शामिल हो रहे हैं. स्थानीय किसानों का आरोप है कि आंध्र प्रदेश से अंडे आने के कारण स्थानीय बाजार में अंडे 200 से 300 रुपए सैकड़े बेचने पड़ रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पर रहा है. किसानों के मुताबिक एक अंडे पर लागत इस समय तकरीबन 4 से 4.5 रुपए पड़ रहा है.
किसानों के लिए मुर्गी पालन घाटे का सौदा होता जा रहा है. एक तरफ जहां दाने की कीमत बढ़ती जा रही है, वहीं बिलजी बिल भी परेशान कर रहा है. उसके साथ ही अंडे की कम खपत ने किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. नतीजा एक अंडे पर लागत तकरीबन 4 से 4.5 रुपए आ रही है लेकिन बाजार में उन्हें 3 रुपए पांच पैसे पर बेचना पड़ रहा है. दूसरी तरफ चिकन की बढ़ी कीमत भी किसानों को फायदा नहीं पहुंचा रही है. लागत में कई गुना की बढोतरी हो गई है.
ओडिशा में आंदोलन क्यों हो रहा है?
ओडिशा के किसान देबब्रत बता रहे हैं कि NECC किसानों के हितों को दरकिनार कर अंडे की दरें तय कर रही है. अधिकारियों से बात करें तो कहते हैं कि मांग और सप्लाई के आधार पर अंडे की कीमत तय की जाती है. इसके लिए कोई बेस प्राइस नहीं रखी गई है. जिससे हमलोग लगातार घाटे में सौदा करने को मजबूर हैं. इसलिए हम अपने प्रदेश दूसरे प्रदेश के अंडे की सप्लाई नहीं होने देंगे. अधिकारी अगर जल्द इस पर फैसला लें, तभी आंदोलन खत्म होगा.
तेलंगाना के किसान भी परेशान
तेलंगाना के किसान बाल कृष्ण रेड्डी बताते हैं कि मुर्गी पालन में लगातार खर्चे बढ़ रहे हैं. लेकिन बिना किसानों की सहमति के अंडे और चिकन की कीमत कम कर दी जाती है, इसलिए हमलोग भी कमेटी के खिलाफ बुधवार शाम से आंदोलन शुरु करने जा रहे हैं. हम छोटे किसान मरने की कगार पर आ गए हैं.
उत्तर प्रदेश में भी आंदोलन की तैयारी में
उत्तर प्रदेश पोल्ट्री किसान एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली अकबर बताते हैं कि हम किसान सिर्फ कहने के लिए हैं. हमें न तो बिलजी किसानों के लिए निर्धारित दरों पर दी जाती है और न ही आम सुविधाएं. कई सालों बंद पोल्ट्री फार्म एक बार फिर से पटरी पर आने लगा था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों की रवैया के साथ-साथ हमारे कल्याण के लिए बनाए गए नेशनल एग कोर्डिनेश कमेटी के नकारात्म रवैयों ने आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है. नेशनल एग कोर्डिनेशन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडा अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंच चुका है. हैदराबाद में आज 100 अंडे की कीमत मात्र 315 रुपए है जबकि लुधियाना में और भी कम 301 रुपए में 100 अंडे बिक रहे हैं.