सीतापुर
एक पिता को अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल में भटक रहा था। लेकिन उस बच्चे को इलाज नहीं मिल पाया। पिता के दर्द बयां करते ही उनकी आंखों से आंसू छलक आए और बोले कि बच्चा बीमार है। वह पहले चार नंबर में गए थे। वहां कोई नहीं मिला तो पुरानी ओपीडी भेजा गया। चिल्ड्रेन वार्ड भी हो आए हैं।
बच्चे के पिता ने कहा कि कोई देखने वाला नहीं है यह कहते ही पिता फहीम की आंखों में आंसू आ गए। आपको बता दें कि बीमार बेटे ईजान को गोद में लेकर भटक रहे फहीम को जिला अस्पताल यहां से वहां दौड़ाया गया। दोपहर 12 बजे तक किसी भी डाक्टर ने बच्चे को नहीं देखा।
इसी के साथ ही पुरानी ओपीडी में डाक्टर पीपी राय और अनुपम मिश्रा के कक्ष के बाहर बैठे चंद्रशेखर वाजपेयी सुबह आठ बजे आए थे। 11 बजे तक ओपीडी में कोई डाक्टर नहीं पहुंचा था। चिकित्सक के इंतजार में मरीज जमीन पर बैठे थे।