City Headlines

Home Uncategorized अल-अक्सा मस्जिद में हुई झड़प से भारत चिंतित, UN में कहा- पवित्र स्थानों की पवित्रता का उल्लंघन करने वाले हर काम ही हो निंदा

अल-अक्सा मस्जिद में हुई झड़प से भारत चिंतित, UN में कहा- पवित्र स्थानों की पवित्रता का उल्लंघन करने वाले हर काम ही हो निंदा

by

भारत ने रमजान के पवित्र महीने में इजरायल के यरुशलम में हुई हिंसा (Jerusalem Violence) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अपनी बात रखी. यूएनएससी की बैठक में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा, रमजान (Ramadan 2022) के दौरान यरुशलम के पवित्र स्थानों पर हुई घटनाओं से हम बहुत चिंतित हैं. यरुशलम के पवित्र स्थानों की ऐतिहासिक यथास्थिति का सम्मान किया जाना चाहिए और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए. रुकावट और बर्बरता के सभी कार्य जो पवित्र स्थानों की पवित्रता का उल्लंघन करते हैं, चाहे वह यरुशलम (India on Jerusalem Violence) में हो या कहीं और हो, इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, हम सभी पार्टी से उकसावे को रोकने की अपील करते हैं. हम शांति बहाल करने के सभी कदमों का समर्थन करते हैं. आर रवींद्र ने कहा कि, हम इजरायल और वेस्ट बैंक में हुई हिंसा की घटनाओं के बारे में भी गंभीर रूप से चिंतित हैं, गाजा पर रॉकेट हमला और इजरायल द्वारा जवाबी हमले स्थिति की नाजुकता को प्रदर्शित करता है. दरअसल इजरायल में 15 अप्रैल को शुक्रवार की नमाज के बाद झड़प हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि फलस्तीनियों ने यहूदी धर्मस्थल के पास स्थित वेस्टर्न वॉल की तरफ पत्थर फेंके थे.

मस्जिद परिसर में पहुंचे थे पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि सुबह की नमाज के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मस्जिद परिसर में पहुंचे थे और इस दौरान उनका दर्जनों फलस्तीनियों के साथ संघर्ष हो गया था. दरअसल इस साल मुसलमानों का पाक महीना यानी रमजान, ईसाइयों का पवित्र सप्ताह ईस्टर भी हाल में समाप्त हुआ है और सप्हार भर चलने वाला यहूदी पासओवर (यहूदियों का त्योहार) भी ठीक इसी वक्त पर मनाया गया, जिसकी वजह से कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंध हटने के बाद शहर में हजारों की संख्या में लोग आए थे.

यरुशलम पर इजरायल का नियंत्रण

इजरायल का यरुशलम पर नियंत्रण है, जिसमें वेस्ट बैंक और गाजा के साथ लगती ओल्ड सिटी भी शामिल है. फलस्तीनी इन तीनों क्षेत्रों को अपना भविष्य का देश बताते हैं. जबकि इजरायल ने पूर्वी यरुशलम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण अपने कब्जे में ले लिया था. वह कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी बस्तियों का निर्माण और विस्तार कर रहा है. इजरायल की पुलिस फलस्तीनियों के साथ हुई झड़प के दो दिन बाद दोबारा से यरुशलम के इसी संवेदनशील धार्मिक स्थल यानी अल-अक्सा मस्जिद में गई थी. तब कम से कम दो फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया था.

Leave a Comment