City Headlines

Home Uncategorized अयोध्या: सरयू नदी में हो रहे लगातार हादसे, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को डूबने से बचाया गया

अयोध्या: सरयू नदी में हो रहे लगातार हादसे, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को डूबने से बचाया गया

by City Headline

अयोध्या

सरयू नदी में लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को अयोध्या दर्शन के लिए आए पिता-पुत्र सहित तीन लोग सरयू नदी में डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों, जलपुलिस तथा राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने श्रद्धालुओं को बचा लिया। पहली घटना नयाघाट पर हुई।

बता दें कि मुंबई से आए कमलेश और उनका पुत्र शुलभ सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में जाने से दोनों लोग डूबने लगे। जल पुलिस के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू कर पिता-पुत्र को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। दूसरी घटना लक्ष्मण घाट की है। यहां मध्य प्रदेश के सतना जिले से आए राजीव सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने लगे थे।

इसी के साथ ही जल पुलिस के प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि राजीव को भी सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है। सरयू नदी में होने वाले हादसों पर नियंत्रण के लिए राज्य आपदा मोचन बल और जल पुलिस की तैनाती की गई है।

Leave a Comment