बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी इंज्वॉय कर रही हैं। जिसकी कई तस्वीर वह सोशल अकाउंट पर अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में वह अपनी मीठे की क्रेविंग को मिटाने के लिए किसी हॉटल में शेफ के साथ डेजर्ट बनाना सीख रही हैं। दरअसल उनके एक दोस्त ने लंदन के हॉटल में सोनम के लिए सरप्राइज रखा था। जहां पर वह खुद शेफ के साथ मिलकर जो मन चाहे बना सकती हैं। सोनम यह मौका कैसे छोड़ती। उन्होंने भी अपनी स्वीट खाने की इच्छा को पूरा कर लिया। शेफ के साथ मिलकर चॉकलेट बॉल बनाया।
वहीं, सोनम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मैं गुड्स खा रही हूं, मेरे प्यारे दोस्त ने अपने पेटिसरी में मेरे लिए एक सरप्राइज बुक किया था। सोनम कपूर ने इसी साल मार्च में अपने फैंस को गुड न्यूज शेयर की थी। जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल अकाउंट के जरिए अपने पति के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बात शेयर की थी कि शुरुआत के कुछ दिन उनके लिए काफी कठिन रहे। आपको बता दें कि सोनम ने आनंद आहूजा के साथ साल 2018 में शादी की थी।