City Headlines

Home education अभाविप ने की पटना विश्वविद्यालय तालाबंदी, जानें क्या है पूरी खबर

अभाविप ने की पटना विश्वविद्यालय तालाबंदी, जानें क्या है पूरी खबर

by City Headline

पटना विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया था। यह ज्ञापन पूर्व में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर दिया गया था। इसमें अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही ना होने पर विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने का चेतावनी दिया था।

आपको बता दें कि 2 सप्ताह बीतने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए पूरे विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल को तालाबंदी करने का काम किया है।

इसके बाद विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष, कुलानुशासक एवं प्रति कुलपति से मिलकर परीक्षा परिणाम का पुनः मूल्यांकन संबंधित प्रस्ताव को रखा। विश्वविद्यालय संयोजक शशि कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रिजल्ट में गड़बड़ी बहुत ही निंदनीय है जिस कारण हजारों छात्रों के भविष्य दाव पर लग जाता है।

जिला संयोजक अभिनव पांडेय ने कहा की पटना विश्वविद्यालय का सत्र वैसे भी काफी लेट हो चुका है। इसके बावजूद इस प्रकार का गड़बड़ी विश्विद्यालय प्रशासन के छात्रों के भविष्य के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन कुमार ने कहा की लगातार इस प्रकार के गड़बड़ी के कारण पटना विश्वविद्यालय का छवि धूमिल हो रहा है। अगर भविष्य में इस प्रकार का गड़बड़ी अगर होगा तो विद्यार्थी परिषद अनिश्चित तालाबंदी करेगी।

इसी के साथ ही अंततः विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ा और उसने लिखित रूप में नोटिस जारी किया की जितने भी छात्र फेल हुए हैं विश्वविद्यालय के द्वारा एक कमिटी का गठन करके उन सभी छात्रों का कॉपी दोबारा जांच किया जाएगा। जिसकी लास्ट डेट 12-मई होगी। इस में छात्रनेता वैभव कुमार, शिवम नयन, विपुल कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment