City Headlines

Home Uncategorized अपराध रोकने में नाकाम थानाअध्यक्ष ने आनन-फानन में शिक्षक को जेल भेज लूटी वाहवाही

अपराध रोकने में नाकाम थानाअध्यक्ष ने आनन-फानन में शिक्षक को जेल भेज लूटी वाहवाही

by City Headline

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में महीने भर में दर्जनों लाशे बरामद हो चुकी है। 16-04-22 लखपेड़ा भवानीगंज गांव के पास मिलीं थीं। 17-04-2022 को खूनी चौराहे पर कमरे में सड़ी गली लाश और 18- मार्च को बाबागंज गुलनार गांव में लाश मिली थी। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार लाशों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।इसके अलावा थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए फायरिंग होना आम बात हो गई थी।संग्रामगढ़ पुलिस अभी तक सिर्फ एक महिला की लाश का खुलासा कर पाई है।

रंगदारी मामले में आनन फानन में संग्रामगढ़ पुलिस ने शिक्षिका देवकली गौतम के पति राधेश्याम से रंगदारी मांगने वालों के गिरफ्तार करने लिए दम भरने लगी इसी खुलासे के लिए एक शिक्षक को जेल भेज दिया आरोप यह लगाया गया कि शिक्षिका के गांव हिसामपुर चुभकी का शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सरोज सुत श्याम सुंदर ने अपनी बाइक पप्पू सरोज सुत फोटो सरोज को दिया था उसी बाइक से आकाश सरोज सुत राधेश्याम सरोज निवासी थाना क्षेत्र नवाबगंज झोकवारा, आशीष सरोज सुत भूपेंद्र निवासी चुभकी ने रंगदारी मांगने की वारदात किया था प्रथम आरोपी पप्पू सरोज को संग्रामगढ़ पुलिस नहीं गिरफ्तार कर पाई , जबकि शिक्षक का कहना था कि हमने अपनी बाइक बेंच दिया था लिखा पढ़ी नहीं किया सिर्फ इतनी गलती थी ।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुभकी हिसामपुर में दो माह पूर्व अपाची सवार नाकाबपोश बदमाशों ने घर के गेट पर रंग दारी देने का पोस्टर चिपका कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले थे जिससे नाकाब पोश बदमाशों ने दस लाख रुपए की रंगदारी बताएं गए ठिकाने पर न पहुंचाने पर बेटे की लाश टुकड़ों में कर देने की धमकी दी थी एसओजी टीम एवं संग्रामगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन रंगदारी मांगने का मुख्य सरगना पप्पू सरोज तक अभी नहीं पहुंच सकी संग्रामगढ़ पुलिस।

Leave a Comment