मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में एक अनोखा शादी समारोह हुआ. इसमें तीन दुल्हनों ने एक ही दूल्हे के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिए (3 brides Married to a Groom). वहीं गांव वालों के साथ दूल्हे के 6 बच्चे बाराती बने. शादी में डीजे, नाच-गाने के साथ सैंकड़ों लोगों के भोजन, चाय नाश्ते का भी प्रबंध था. जानकारी के मुताबिक ज़िले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर के पूर्व सरपंच समरथ सिंह मौर्य 15 साल से 3 लड़कियों के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. जिनके साथ उन्होंने अब सात फेरे लिए हैं.
साथ रहने के लिए आदिवासी समाज के रीतिरिवाज अनुसार फेरे की परंपरा करना जरूरी होता है. इस परम्परा के पूरा होने के बाद ही उनके बच्चों की शादी या कोई भी मंगल कार्य हो सकते है. एक दूल्हे के साथ तीन दुल्हन वाली यह शादी पूरे जिले के साथ प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. वही इस विवाह समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान सहित जिले के कई नेता शामिल हुए.
दलित की शादी में डीजे बजाने को लेकर हंगामा
कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तहत पड़ने वाले कचनारिया गांव में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने और शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. गांव के दबंगों ने दलित दूल्हे के विवाह कार्यक्रम में पथराव किया और पंडाल को गिरा दिया. हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह पुलिस के पहरे में दूल्हे की बारात निकली. माचलपुर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव में दलिल परिवार के यहां युवक का विवाह कार्यक्रम चल रहा था.
सामाजिक भोज और राजेश की बारात की तैयारी चल रही थी. रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही डीजे बजते ही गांव के दबंग शादी में पहुंच गए. बारात निकालने और डीजे बजाने को लेकर दबंगों ने घर लगे शादी के पंडाल को गिरा दिया. घर में बनी रसोई और खाना फेंक दिया. इसके साथ ही दबंगों ने उनके घर पर पथराव भी किया. पथराव के बाद भगदड़ मच गई और कई मेहमान भाग निकले. इस अफरा-तफरी और पथराव में 6 लोग घायल हो गए.