City Headlines

Home Politics अकबरुद्दीन ने राज ठाकरे पर की अभद्र टिप्पणी, जानें क्या बोले AIMIM नेता

अकबरुद्दीन ने राज ठाकरे पर की अभद्र टिप्पणी, जानें क्या बोले AIMIM नेता

by City Headline

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर सियासत जारी है। इस बीच एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

आपको बता दें कि औरंगाबाद में आयोजित एक सभा में अकबरुद्दीन ने राज ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा, मैं यहां किसी को जवाब देने नहीं आया हूं, न ही किसी को बुरा कहने आया हूं। न ही मैं किसी को जवाब देना चाहता। मेरे पास एक सांसद है और तुम-तुम तो बेघर हो, लापता हो, अपने ही घर से बेदखल कर दिए गए हो। मैं कहूंगा कि जो भौंकते हैं, उन्हें भौंकने दो।

अकबरुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि कुत्तों को भौंकने दें, हम शेर हैं इनको नजरअंदाज कर देते हैं। उनके जाल में न पड़ें…जो कुछ भी कहें, बस मुस्कुराएं और अपना काम करते रहें।

Leave a Comment